ताज़ा खबर: जन जनवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान ने उतरौला विधानसभा से टिकट मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान से प्रदेश कार्यालय में भेंट की और माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। जन जनवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अशोक चौहान (प्रधान चौरी-चौरा गोरखपुर) जी कुशीनगर के विधानसभा खड्डा से जनवादी-समाजवादी सुभासपा के गठबंधन प्रत्याशी घोषित । जनवादी पार्टी सोशलिस्ट कार्यकारिणी की बैठक 3 दिसम्बर को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी जनवादी साथियों, 25 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में शानदार तरीके से संपन्न हुई जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की जनवादी जनक्रांति महारैली को सफल बनाने के लिए सभी का हृदय से आभार, संजय सिंह चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के तत्वाधान में भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति महारैली 25 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में 11 बजे सुबह से शुरू होगी। आप लोगों से निवेदन हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर रैली को सफल बनायें। जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के कार्यकर्ता आज़मगढ़ में माननीय अखिलेश यादव जी और डॉ संजय सिंह चौहान जी का स्वागत करते हुए।

श्री किशोर कुमार नायक National Secretary, People's Party Socialist.

Vill. tanda (Nagala Aan) Post. Bagraya
Distt Hathras Uttar Pradesh

Mobile +917982007155

किशोर कुमार नायक (बंजारा)वरिष्ठ पत्रकार
पिता-श्री फतेह सिंह नायक
माता- श्रीमती अंगूरी देवी
जन्म तिथी- 13/02/1993
जन्म स्थान- नगला ऑल-
नायक टांण्डा
पोस्ट- बघराया
जिला-हाथरस-उत्तर प्रदेश

ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी 2018
समाज सेवा 2013
जनवादीपार्टी सोशलिस्ट
राष्ट्रीय सचिव
भारत मे सभी प्रान्तों में जाकर समाज सेवा करना