ताज़ा खबर: जन जनवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान ने उतरौला विधानसभा से टिकट मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान से प्रदेश कार्यालय में भेंट की और माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। जन जनवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अशोक चौहान (प्रधान चौरी-चौरा गोरखपुर) जी कुशीनगर के विधानसभा खड्डा से जनवादी-समाजवादी सुभासपा के गठबंधन प्रत्याशी घोषित । जनवादी पार्टी सोशलिस्ट कार्यकारिणी की बैठक 3 दिसम्बर को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी जनवादी साथियों, 25 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में शानदार तरीके से संपन्न हुई जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की जनवादी जनक्रांति महारैली को सफल बनाने के लिए सभी का हृदय से आभार, संजय सिंह चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के तत्वाधान में भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति महारैली 25 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में 11 बजे सुबह से शुरू होगी। आप लोगों से निवेदन हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर रैली को सफल बनायें। जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के कार्यकर्ता आज़मगढ़ में माननीय अखिलेश यादव जी और डॉ संजय सिंह चौहान जी का स्वागत करते हुए।

मा. डा. संजय सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट

ग्राम - बडहरा, पोस्ट- तुरना,
जिला - गाजीपुर उत्तर प्रदेश

Mobile +919919017417

संघर्षों से भरा जीवन परिचय:- अपनी जीवन की कार्यशैली के जरिए संजय सिंह चौहान हमेशा उद्देश्ययुक्त राजनीति के सबसे मजबूत पैरोकार रहे है। बीते गत वर्षों में संजय सिंह चौहान कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है.इसके अलावा अहिंसा, समानता और न्याय, शिक्षा, बेरोजगारी , जैसे मुद्दों पर हमेशा उनका विशेष जोर रहा है.जनवादी जनक्रांति महा रैली के अंतर्गत भाजपा हटाओ ,प्रदेश बचाओ तथा जन स्वाभिमान रैली निकलकर संजय सिंह चौहान भारतीय राजनीति व इतिहास के साथ गहरे जुड़ाव के माध्यम से इन खूबियों को आत्मसात किया है। और भारतीय सामाजिक ताने-बाने के प्रति गहरी समझ विकसित की है। संजय सिंह चौहान लगातार समाज हित में काम करते चले आए हैं. लोगों की आवाज बुलंद करने में भी संघर्ष करने का काम किया है। संजय सिंह चौहान के हौसले की वजह से आज एक आवाज पर लाखों जनवादी प्रदर्शन करने के साथ-साथ जान देने को तैयार है। संजय सिंह चौहान का जन्म 08/04/1975 को जनपद गाजीपुर के पोस्ट तुरना के बड़हरा गांव निवासी श्री अच्छे लाल चौहान के घर हुआ था संजय सिंह चौहान की माता का नाम श्री मती दसौता देवा था संजय सिंह चौहान की उपजाति लोनिया है। अगर संजय सिंह चौहान की शिक्षा की बात करें तो प्रारंभिक शिक्षा जनपद गाजीपुर में हुई उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की वही शिक्षा हासिल करने के दौरान ही मिर्जापुर सोनभद्र अन्य पिछड़े इलाकों में एक एनजीओ के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का काम किया । संजय सिंह चौहान ने जनवादी पार्टी की नीव 2004 में रखकर जनवादी आंदोलन करना शुरू किया. जिस के क्रम में कई बार जेल भी जाना पड़ा . संजय सिंह चौहान कहते हैं कि स्व.स्वामी कन्हैया दास जमादार नालन्दा बिहार ने मुझे वैचारिक रूप से मजबूत किया है . मैं उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने का काम किया हूं। संजय सिंह चौहान का मानना है कि शिक्षित बेरोजगारी झेल रहे बेरोजगारों ,गरीब, बेसहारा शोषितो की बात तो सब करते हैं लेकिन वास्तव में सब अपना अपना स्वार्थ निकालने का काम करते हैं इन्हीं सबके अधिकारों को दिलाने के लिए जनवादी पार्टी का गठन किया गया। संजय सिंह चौहान जनवादी पार्टी व समाजवादी गठबंधन सीट पर जनपद चंदौली से 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा जिसमें 4लाख 98 हज़ार वोट पाया था लेकिन कुछ कारणों से जीत हासिल नहीं हो सकी थी संजय सिंह चौहान ने बताया कि जनता की सेवा करना ही मेरा परम मुख्य उद्देश्य है।