ढांचागत विकास
जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के लिए प्रदेश का ‘विकास’ काफी महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर तेज़ी से ले जाने के लिए जनवादी पार्टी सोशलिस्ट यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कई तरह की योजनायें लाने के लिए विचार कर रही है।
राज्य में हमारी पार्टी की सरकार आने पर राज्य में सौर ऊर्जा उद्योगों की स्थापना को और भी ज्यादा लाभकारी और आसान बनाया जायेगा। यहां तक कि ब्याज पर सब्सिडी की स्कीम से लेकर एंट्री टैक्सों में छूट देने से कई बड़ी कंपनियां उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए आगे आ चुकी हैं और आगे भी आती रहेंगी । जनवादी पार्टी सोशलिस्ट हमेशा से ही विकास केंद्रित काम करती है और हमारा लक्ष्य भी है की हम लोग पूरे उत्तर प्रदेश को मजबूत बनायें और यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हमारी पार्टी ये सुनिश्चित करेगी की किसी भी तरह की कोई परेशानी प्रदेश के लोगों को न आये।