ताज़ा खबर: जन जनवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान ने उतरौला विधानसभा से टिकट मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान से प्रदेश कार्यालय में भेंट की और माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। जन जनवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अशोक चौहान (प्रधान चौरी-चौरा गोरखपुर) जी कुशीनगर के विधानसभा खड्डा से जनवादी-समाजवादी सुभासपा के गठबंधन प्रत्याशी घोषित । जनवादी पार्टी सोशलिस्ट कार्यकारिणी की बैठक 3 दिसम्बर को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी जनवादी साथियों, 25 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में शानदार तरीके से संपन्न हुई जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की जनवादी जनक्रांति महारैली को सफल बनाने के लिए सभी का हृदय से आभार, संजय सिंह चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के तत्वाधान में भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति महारैली 25 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में 11 बजे सुबह से शुरू होगी। आप लोगों से निवेदन हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर रैली को सफल बनायें। जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के कार्यकर्ता आज़मगढ़ में माननीय अखिलेश यादव जी और डॉ संजय सिंह चौहान जी का स्वागत करते हुए।

जनवादी पार्टी सोशलिस्ट अध्यक्ष

डॉ संजय सिंह चौहान
राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट

08 अप्रैल 1975 को श्री अच्छे लाल चौहान और श्रीमती दसौता देवी के यहाँ गाजीपुर में संजय सिंह चौहान जी का जन्म हुआ। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जनपद गाज़ीपुर में प्राप्त की। इसके बाद डॉ संजय सिंह चौहान जी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की।

विस्तृत जानकारी :
पिता : श्री अच्छे लाल चौहान
माता : श्रीमती दसौता देवी
जन्म तिथि : 08 अप्रैल 1975
जन्म स्थान : ग्राम – बड़हड़ा, गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)
वैवाहिक स्थिति : विवाहित
पत्नी : श्रीमती माधुरी चौहान
संतान : संयम चौहान, विश्वदीप चौहान, समर चौहान
प्रारंभिक जीवन : पिताजी के मध्यमवर्गीय किसान है जिसके कारण प्राम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की।
शैक्षणिक योग्यता : एमएससी (कृषि )
व्यवसाय – कृषि
स्थायी पता – ग्राम, बड़हरा, पोस्ट, तुरना, जिला गाजीपुर, पिन कोड – 233306
वर्तमान पता : 80 क्ले स्कवायर, सहाय अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर -2, लखनऊ – 226027,
ऑफिस : 2 /129, विशाल खण्ड गोमतीनगर, निकट अम्बेडकर पार्क, लखनऊ
अध्यक्ष के रूप में : जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट ) पार्टी की स्थापना से पूर्व सामाजिक संगठन राष्ट्रीय चौहान महासंघ के छात्रसंघ युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कार्य किया।