जन जनवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकरण सिंह चौहान के साथ सैकड़ों लोगों ने फतेहपुर में हुई घटना को लेकर जगह -जगह धरना प्रदर्शन किया।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक निर्दोष लोग छोड़े नही जायेंगे ये धरना प्रदर्शन चालू रहेगा।
फतेहपुर । थरियांव थाने के मीरपुर गांव में 22 मई को गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस के साथ हुई मारपीट और पथराव के मामले में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट द्वारा निर्दोष लोगों को फंसाने का विरोध शुरू हो गया है। आज दिनांक 02/06/2022 दिन गुरुवार को जन जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मन्नी सिंह चौहान जिला महासचिव डॉ चंद्रशेखर सिंह चौहान के नेतृत्वजन में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन नहर कॉलोनी फतेहपुर में किया गया। इसके साथ ही मीरपुर कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की गई थी । उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से दोषीजन पर कार्रवाई होगी और निर्दोष जेल जाने से बचेंगे। आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कई निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उक्त प्रकरण में जन जनवादी पार्टी की ओर से मांग की गयी है कि सरकार / प्रशासन सीबीआई टीम गठित कर उक्त प्रकरण की जांच कराये तथा दोषी व्यक्तियों को दंडित किया जाए एवं जो निर्दोष व्यक्ति पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं उनको तत्काल प्रभाव से छोड़ा जाए। जन जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मन्नी सिंह चौहान ने प्रसाशन को चेतावनी दी कि यदि निर्दोष लोगों को जल्द रिहा न किया गया तो जनवादी पार्टी सोशलिस्ट सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि हम लोग जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि उक्त प्रकरण की जांच सीबीआई से करा कर निर्दोष व्यक्तियों को छोड़ा जाए तथा दोषी व्यक्तियों को दंडित किये जाने का आदेश दिया जाये। जन जनवादी पार्टी ने निर्दोष लोगों की तत्काल रिहाई की मांग उठायी है और पार्टी की तरफ से ये घोषणा की है कि यदि पुलिस इन निर्दोषो को तत्काल प्रभाव से नहीं छोड़ती तो जनवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी। इस दौरान ड्रा चंद्रशेखर चौहान जिला महासचिव,मन्नीसिंह,श्यामलाल, गनेश सिंह, महेश सिंह, राकेश सिंह, अभिषेक, राजेंद्र सुलोचना देवी गीता देवी आरती देवी सुमन देवी केतकी देवी सोनी देवी प्रियंका सिंह विपत्ति देवी ननकी देवी विमला देवी निर्मला देवी केश कली देवी शिवपति देवी आदि सैकड़ों महिलाएं सहित सैकड़ों लोग रहे।