सत्य कुमार चौहान पिता का नाम श्री राम पलट चौहान माता श्रीमती सरिताजी देवी जन्म स्थान ग्राम रामपुर उस्तादा पोस्ट हमीदपुर तहसील कादीपुर जनपद सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश जन्मतिथि 25 अगस्त सन 1978 प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय में हुई हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा क्रमशः जनता इंटर कॉलेज कुम्ही एवं सरस्वती इंटर कॉलेज उमरी में हुई उच्च शिक्षा डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या से हुई । शिक्षा m.a. b.Ed एलएलबी धना भाव के कारण अपूर्ण आईडी डिप्लोमा एवं कई साक्षातकारों में धना भाव के कारण भेदभाव के कारण असफल किए के बाद 1999 में पृथ्वीराज चौहान शिक्षण संस्थान की स्थापना किया ।जो बाद में पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज के नाम से जाना गया एवं एकलव्य सेवा समिति एनजीओ में उपाध्यक्ष पद पर आसीन होने के साथ पृथ्वीराज चौहान सेवा न्यास के मुख्य ट्रस्टी के रूप में सदस्यता राजनैतिक शुरुआत भाजपा युवा मोर्चा से हुई बाद में बीएसपी में कैडर प्रशिक्षक के रूप में रहे ।इसके बाद डीवाईएफआई के जिला सचिव कमेटी के सदस्य भी रहे अंत में 8 जनवरी 2007 को जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के जिला अध्यक्ष पद पर नामित हुए अभी वर्तमान में पार्टी में प्रमुख प्रदेश महासचिव के पद पर कार्यरत एक समाज सेवक के रूप में स्थापित हैं।