ताज़ा खबर: जन जनवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान ने उतरौला विधानसभा से टिकट मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान से प्रदेश कार्यालय में भेंट की और माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। जन जनवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अशोक चौहान (प्रधान चौरी-चौरा गोरखपुर) जी कुशीनगर के विधानसभा खड्डा से जनवादी-समाजवादी सुभासपा के गठबंधन प्रत्याशी घोषित । जनवादी पार्टी सोशलिस्ट कार्यकारिणी की बैठक 3 दिसम्बर को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी जनवादी साथियों, 25 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में शानदार तरीके से संपन्न हुई जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की जनवादी जनक्रांति महारैली को सफल बनाने के लिए सभी का हृदय से आभार, संजय सिंह चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के तत्वाधान में भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति महारैली 25 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में 11 बजे सुबह से शुरू होगी। आप लोगों से निवेदन हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर रैली को सफल बनायें। जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के कार्यकर्ता आज़मगढ़ में माननीय अखिलेश यादव जी और डॉ संजय सिंह चौहान जी का स्वागत करते हुए।

श्री सत्यकुमार चौहान

सत्य कुमार चौहान पिता का नाम श्री राम पलट चौहान माता श्रीमती सरिताजी देवी जन्म स्थान ग्राम रामपुर उस्तादा पोस्ट हमीदपुर तहसील कादीपुर जनपद सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश जन्मतिथि 25 अगस्त सन 1978 प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय में हुई हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा क्रमशः जनता इंटर कॉलेज कुम्ही एवं सरस्वती इंटर कॉलेज उमरी में हुई उच्च शिक्षा डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या से हुई । शिक्षा m.a. b.Ed एलएलबी धना भाव के कारण अपूर्ण आईडी डिप्लोमा एवं कई साक्षातकारों में धना भाव के कारण भेदभाव के कारण असफल किए के बाद 1999 में पृथ्वीराज चौहान शिक्षण संस्थान की स्थापना किया ।जो बाद में पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज के नाम से जाना गया एवं एकलव्य सेवा समिति एनजीओ में उपाध्यक्ष पद पर आसीन होने के साथ पृथ्वीराज चौहान सेवा न्यास के मुख्य ट्रस्टी के रूप में सदस्यता राजनैतिक शुरुआत भाजपा युवा मोर्चा से हुई बाद में बीएसपी में कैडर प्रशिक्षक के रूप में रहे ।इसके बाद डीवाईएफआई के जिला सचिव कमेटी के सदस्य भी रहे अंत में 8 जनवरी 2007 को जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के जिला अध्यक्ष पद पर नामित हुए अभी वर्तमान में पार्टी में प्रमुख प्रदेश महासचिव के पद पर कार्यरत एक समाज सेवक के रूप में स्थापित हैं।