ताज़ा खबर: जन जनवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान ने उतरौला विधानसभा से टिकट मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान से प्रदेश कार्यालय में भेंट की और माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। जन जनवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अशोक चौहान (प्रधान चौरी-चौरा गोरखपुर) जी कुशीनगर के विधानसभा खड्डा से जनवादी-समाजवादी सुभासपा के गठबंधन प्रत्याशी घोषित । जनवादी पार्टी सोशलिस्ट कार्यकारिणी की बैठक 3 दिसम्बर को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी जनवादी साथियों, 25 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में शानदार तरीके से संपन्न हुई जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की जनवादी जनक्रांति महारैली को सफल बनाने के लिए सभी का हृदय से आभार, संजय सिंह चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के तत्वाधान में भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति महारैली 25 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान में 11 बजे सुबह से शुरू होगी। आप लोगों से निवेदन हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर रैली को सफल बनायें। जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के कार्यकर्ता आज़मगढ़ में माननीय अखिलेश यादव जी और डॉ संजय सिंह चौहान जी का स्वागत करते हुए।

वीडियो गैलरी

BJP से जनता त्रस्त

चौहान जनस्वाभिमान रैली

Samajwadi लोग सबको जोड़कर एक शानदार और खूबसूरत गुलदस्ता बनाना चाहते हैं: Akhilesh Yadav

Janvadi Party Socialist | Dr Sanjay Singh Chauhan | Akhilesh Yadav | Samajwadi Vijay Yatra Ghazipur

Akhilesh Yadav Ghazipur : Samajwadi Vijay Yatra में Dr Sanjay Singh Chauhan । Purvanchal Expressway

Janvadi Party Socialist Janvadi Jankranti Maha Rally on 25 November 2021 in Ramabai Ambedkar Park

UP Chunav : ‘ इस बार ‘आरी’ पूरे प्रदेश से ‘कमल’ को साफ कर देगी’- Sanjay Singh Chauhan

रमाबाई अम्बेडकर मैदान से भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ रैली का शुभारंभ | जनवादी पार्टी सोशलिस्ट रैली 25 Nov 2021

अम्बेडकर मैदान से भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ रैली का शुभारंभ | जनवादी जनक्रांति महारैली – लखनऊ

जनक्रांति यात्रा के समापन

बात तो चुभेगी

डा0 संजय सिंह चौहान

जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान से मीडिया ने की खास बातचीत
| Janvadi Party Socialist Office Lucknow

जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान से मीडिया ने की खास बातचीत

भाजपा हटाओ,प्रदेश बचाओ

जन जनवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकरण सिंह चौहान के साथ सैकड़ों लोगों ने फतेहपुर में हुई घटना को लेकर जगह -जगह धरना प्रदर्शन किया।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक निर्दोष लोग छोड़े नही जायेंगे ये धरना प्रदर्शन चालू रहेगा।


फतेहपुर । थरियांव थाने के मीरपुर गांव में 22 मई को गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस के साथ हुई मारपीट और पथराव के मामले में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट द्वारा निर्दोष लोगों को फंसाने का विरोध शुरू हो गया है। आज दिनांक 02/06/2022 दिन गुरुवार को जन जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मन्नी सिंह चौहान जिला महासचिव डॉ चंद्रशेखर सिंह चौहान के नेतृत्वजन में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन नहर कॉलोनी फतेहपुर में किया गया। इसके साथ ही मीरपुर कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की गई थी । उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से दोषीजन पर कार्रवाई होगी और निर्दोष जेल जाने से बचेंगे। आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कई निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उक्त प्रकरण में जन जनवादी पार्टी की ओर से मांग की गयी है कि सरकार / प्रशासन सीबीआई टीम गठित कर उक्त प्रकरण की जांच कराये तथा दोषी व्यक्तियों को दंडित किया जाए एवं जो निर्दोष व्यक्ति पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं उनको तत्काल प्रभाव से छोड़ा जाए। जन जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मन्नी सिंह चौहान ने प्रसाशन को चेतावनी दी कि यदि निर्दोष लोगों को जल्द रिहा न किया गया तो जनवादी पार्टी सोशलिस्ट सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि हम लोग जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि उक्त प्रकरण की जांच सीबीआई से करा कर निर्दोष व्यक्तियों को छोड़ा जाए तथा दोषी व्यक्तियों को दंडित किये जाने का आदेश दिया जाये। जन जनवादी पार्टी ने निर्दोष लोगों की तत्काल रिहाई की मांग उठायी है और पार्टी की तरफ से ये घोषणा की है कि यदि पुलिस इन निर्दोषो को तत्काल प्रभाव से नहीं छोड़ती तो जनवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और प्रशासन की होगी। इस दौरान ड्रा चंद्रशेखर चौहान जिला महासचिव,मन्नीसिंह,श्यामलाल, गनेश सिंह, महेश सिंह, राकेश सिंह, अभिषेक, राजेंद्र सुलोचना देवी गीता देवी आरती देवी सुमन देवी केतकी देवी सोनी देवी प्रियंका सिंह विपत्ति देवी ननकी देवी विमला देवी निर्मला देवी केश कली देवी शिवपति देवी आदि सैकड़ों महिलाएं सहित सैकड़ों लोग रहे।